Current Affairs

प्रधानमंत्री ने गाजा में शांति स्थापना के लिए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत किया

प्रधानमंत्री ने गाजा में शांति स्थापना के लिए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत किया है। श्री मोदी ने आज कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत मानवीय और कूटनीतिक प्रयासों में महत्वपूर्ण कदम हैं।

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि भारत इस क्षेत्र में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए योगदान देने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता पर अडिग है।

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा:

गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत महत्वपूर्ण कदम हैं।

भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।

@realDonaldTrump

@POTUS”

We welcome President Trump’s leadership as peace efforts in Gaza make decisive progress. Indications of the release of hostages mark a significant step forward.

India will continue to strongly support all efforts towards a durable and just peace.@realDonaldTrump @POTUS

Visitor Counter : 469