Current Affairs

पूर्वोत्तर के राज्यों में अंतर्देशीय जल परिवहन सुविधाओं का आधुनिकीकरण

पूर्वोत्तर के राज्यों में अंतर्देशीय जल परिवहन सुविधाओं का आधुनिकीकरण

पूर्वोत्तर के राज्यों में अंतर्देशीय जल परिवहन सुविधाएं आधुनिक बनाने के लिए कई परिवर्तनकारी पहल की गई हैं।

ब्रह्मपुत्र नदी में 2020-21 से 2024-25 की अवधि में 498 करोड़ रुपये से राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 का व्यापक विकास किया गया है। प्रमुख परियोजनाओं में बोगीबील और जोगिगोपा टर्मिनल का निर्माण, बोगीबील और पांडु में पर्यटक जेटी बनाना, नियमित फेयरवे विकास कार्य और सुचारू नौ- परिवहन और नौसंचालन के लिए नौवहन सहायता केंद्र स्थापना करना शामिल है। इसके अलावा, 419 करोड़ रुपये की लागत से पांडू में पोत मरम्मत सुविधा इकाई और पांडू बंदरगाह के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को जोड़ने वाली एक एलिवेटेड सड़क तथा पोत मरम्मत सुविधा भी निर्मित की गई है।

वर्ष 202021 में 134.72 करोड़ रुपए की लागत से बराक नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-16 का व्यापक विकास किया गया है। अन्य प्रमुख परियोजनाओं में बदरपुर और करीमगंज में टर्मिनलों का उन्नयन, फेयरवे विकास, नौवहन सहायता रखरखाव और उभयचर ड्रेजर की खरीद शामिल हैं।

कोपिली नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-57 को चंद्रपुर (कामरूप) से हत्सिंगिमारी (दक्षिण सलमारा-मनकाचार) तक 300 मीट्रिक टन सीमेंट की ढुलाई के साथ आरंभ किया गया है।

केंद्रीय योजनाओं में पूर्वोत्तर राज्यों में अंतर्देशीय जल परिवहन विकसित करने के लिए, टर्मिनल और फेयरवे विकसित करने के साथ ही छोटे यात्री पोत की खरीद संबंधी परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय पूर्वोतर राज्यों में नदी-क्रूज पर्यटन को सक्रियता से बढ़ावा दे रहा है। मंत्रालय के स्वायत्त संगठन,भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या-2 पर समर्पित क्रूज टर्मिनल विकसित कर रहा है। इन्हें विकसित किए जाने निर्धारित स्थानों में गुवाहाटी, नेमाती, बिस्वनाथ घाट, सिलघाट और गुइजान शामिल हैं।

सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईडब्ल्यूएआई और असम सरकार के अंतर्देशीय जल परिवहन और पर्यटन विभाग सहित एक विशेष प्रयोजन वाहन योजना में सात मंदिरों, लचित घाट, असवंत मंदिर घाट, डौल गोविंद मंदिर घाट, हनुमान मंदिर घाट (उजान बाजार), उमानंदा घाट, पांडुनाथ घाट और कामाख्या मंदिर को जोड़ने वाले एक धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने पर काम चल रहा है

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

आगंतुक पटल : 102