Current Affairs

पिछले एक दशक में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी उपलब्धियों को इंटरनेशनल सोशल सिक्‍योरिटी एसोसिएशन द्वारा मान्यता दी गई है: डॉ. मनसुख मांडविया

पिछले एक दशक में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी उपलब्धियों को इंटरनेशनल सोशल सिक्‍योरिटी एसोसिएशन द्वारा मान्यता दी गई है: डॉ. मनसुख मांडविया

इंटरनेशनल सोशल सिक्‍योरिटी एसोसिएशन (आईएसएसए) ने भारत को सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार सामाजिक सुरक्षा के विस्तार और अपने नागरिकों के लिए समावेशी कल्याण सुनिश्चित करने में देश के अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता देता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज मीडिया से बातचीत में इस बात पर प्रकाश डाला। पिछले सप्ताह मलेशिया के कुआलालम्‍पुर में प्रदान किया गया आईएसएसए पुरस्कार भारत सरकार की ओर से डॉ. मनसुख मांडविया ने ग्रहण किया।

डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह पुरस्कार पिछले एक दशक में मोदी सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का प्रमाण है। उन्होंने आईएसएसए महासभा में भारत के वोट शेयर में 30 की वृद्धि पर भी जोर दिया, जो किसी भी सदस्य देश के लिए अधिकतम स्वीकार्य सीमा है। डॉ. मांडविया ने कहा, “यह उपलब्धि वैश्विक सामाजिक सुरक्षा संवाद और सहयोग को आकार देने में भारत के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व को दर्शाती है।

आईएसएसए पुरस्कार एक प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान है, जो हर तीन वर्ष में एक बार विश्व सामाजिक सुरक्षा मंच पर प्रदान किया जाता है । इस सम्मान को प्राप्त करने वाले देशों में ब्राजील (2013), चीन (2016), रवांडा (2019) और आइसलैंड (2022) शामिल हैं। वर्ष 1927 में स्थापित, इंटरनेशनल सोशल सिक्‍योरिटी एसोसिएशन (आईएसएसए) में 158 देशों के 330 से अधिक सदस्य संगठन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा रेखांकित किया गया है कि यह कवरेज वर्ष 2015 में 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64.3 प्रतिशत हो गया है। इसके परिणामस्‍वरूप 94 करोड़ (940 मिलियन) से अधिक नागरिक सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ गए हैं। इस उपलब्धि को आगे बढ़ाने वाला एक प्रमुख सुधार चार वर्ष पहले शुरू किया गया श्रम पोर्टल है, जिसने 31 करोड़ (310 मिलियन) से अधिक असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और अन्य कल्याणकारी सेवाओं से जोड़ा है।

आईएसएसए पुरस्कार 2025 एक समावेशी, न्यायसंगत और प्रौद्योगिकीसंचालित सामाजिक सुरक्षा इकोसिस्‍टम के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक श्रमिक सामाजिक सुरक्षा के तहत सुरक्षित रहे, चाहे वह संगठित या असंगठित में से कोई भी क्‍यो न हो।

Visitor Counter : 283