Current Affairs

पशुधन सांख्यिकी पर तकनीकी समिति की दो दिवसीय वार्षिक बैठक विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में होगी

पशुधन सांख्यिकी पर तकनीकी समिति की दो दिवसीय वार्षिक बैठक विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में होगी

सरकार का मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी), 22 और 23 जनवरी, 2026 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में पशुधन सांख्यिकी में सुधार के लिए टेक्निकल कमेटी ऑफ डायरेक्शन (टीसीडी) की सालाना बैठक आयोजित कर रहा है।

टीसीडी एक अहम टेक्निकल बॉडी है जो इंटीग्रेटेड सैंपल सर्वे (आईएसएस) स्कीम के तरीकों और लागू करने में गाइड करती है। यह स्कीम दूध, अंडे, ऊन और मांस जैसे मुख्य पशुधन उत्पादों के देश के उत्पादन का अनुमान लगाने का मुख्य सोर्स है। इस मीटिंग का मकसद प्रगति की समीक्षा करना, चुनौतियों का समाधान करना और भारत में मज़बूत और भरोसेमंद पशुधन आंकड़ों के लिए भविष्य की योजना बनाना है।

बैठक का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री श्री के. अचन्नायडू गारू 22 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे करेंगे। उद्घाटन समारोह में श्री कल सिंह, महानिदेशक (सांख्यिकी), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और चेयरमैन-टीसीडी, श्री बी. राजशेखर, आईएएस, पदेन विशेष मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश सरकार, और श्री जगत हजारिका, सलाहकार, पशुपालन और डेयरी विभाग जैसे प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, एमओएसपीआई, डीएऔरएफडब्‍ल्‍यू, आरबीआई, एफएओ और राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों जैसी विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी और प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दो दिवसीय मीटिंग के मुख्य एजेंडे में पिछले टीसीडी सत्र की एक्शन टेकन रिपोर्ट की समीक्षा करना, अगले साल के लिए नए लक्ष्य तय करना और इंटीग्रेटेड सैंपल सर्वे (आईएसएस) – उसकी स्थिति, उपलब्धियों और भविष्य के रास्ते का आकलन करना शामिल है। सत्रों में राज्यों द्वारा आईएसएस डेटा संग्रह में अनुकरणीय प्रथाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियाँ, साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की प्रस्तुतियाँ और खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा एक प्रस्तुति शामिल होगी।

बैठक का उद्देश्य सहयोग को मजबूत करना, पशुधन सांख्यिकी में सुधार करना और पशुपालन और डेयरी में नीति निर्माण में सहयोग करना है।

आगंतुक पटल : 169