Sunday, October 12, 2025
Latest:
Current Affairs

नमस्ते योजना के तहत स्वच्छता किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण

नमस्ते योजना के तहत स्वच्छता किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण

गोवा के पणजी में राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता इको-सिस्टम कार्य (नमस्ते) योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

 

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता इको-सिस्टम कार्य (नमस्ते) योजना के बारे में जानकारी साझा की जिसका उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 90,494 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों की प्रोफाइलिंग पूरी हो चुकी है, 84,077 कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की जा चुकी है और 68,341 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

 

गोवा में, कुल 252 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्ल्यू) का प्रोफाइलिंग के माध्यम से सत्यापन किया गया। इनमें से 10 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों और 10 कूड़ा बीनने वालों को कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से पीपीई किट प्रदान की गई और 10 सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए। पीपीई किट के महत्व और उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए पोशाक-आधारित एक आकर्षक कार्यक्रम (फैशन शो) का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचितों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त हुई। हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के प्रति यह समर्पण ‘विकसित भारत’ के व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है जहां प्रत्येक व्यक्ति को देश की विकास यात्रा में योगदान देने और उससे लाभ उठाने का अवसर दिया जाता है।

इस कार्यक्रम में श्री दौलत राव विजय राव राणे सरदेसाई, उप निदेशक, समाज कल्याण, गोवा, डिप्टी कलेक्टर (आईएएस) मोहम्मद शब्बीर, श्री क्लेन मदीरा, जीसीएस, आयुक्त, पणजी, श्री बिरजेश मनेरकर, राज्य नोडल अधिकारी, शहरी विकास एवं आवास विभाग, श्री प्रभात कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) उपस्थित थे।

Visitor Counter : 183