Current Affairs

दूरसंचार विभाग ने ईएसटीआईसी-2025 के लिए डिजिटल संचार थीम लॉन्च की; 5जी में अग्रणी से 6जी में प्रवर्तक बनने का भारत का मार्ग प्रशस्त किया

दूरसंचार विभाग ने ईएसटीआईसी-2025 के लिए डिजिटल संचार थीम लॉन्च की; 5जी में अग्रणी से 6जी में प्रवर्तक बनने का भारत का मार्ग प्रशस्त किया

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के अवसर पर आज एक महत्‍वपूर्ण सत्र में, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने आगामी उभरते विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्‍मेलन (ईएसटीआईसी) 2025 का विषय वस्‍तु डिजिटल संचार जारी किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत 6जी अलायंस (बी6जीएउद्घाटन सत्र भी आयोजित किया गया, जिससे अगली पीढ़ी के दूरसंचार नवाचार में भारत के प्रवर्तक बनने का मार्ग प्रशस्‍त हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HX3T.jpg 

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने इस लॉन्च की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में थीम वीडियो जारी किया गया,  जिसमें पिछले एक दशक में भारत के असाधारण डिजिटल परिवर्तन को दर्शाया गया और 6 जी युग में आत्मनिर्भर भारत का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया। वीडियो में सीमित कनेक्टिविटी से लेकर वैश्विक डिजिटल प्रणेता बनने तक के भारत के विकास को दर्शाया गया और इसे आकार देने में नीति, नवाचार और समावेशिता की भूमिका रेखांकित की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RIDM.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003E068.jpg

डॉ. नीरज मित्तल ने अपने संबोधन में कनेक्टिविटी के भविष्य को आकार देने में सहयोग और नवाचार की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को भविष्य की कल्पना साहसपूर्वक करनी चाहिए, उसे साकार करने के लिए नवोन्‍मेष अपनाते हुए अगली पीढ़ी को विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

प्रो. अजय सूद ने अपने संबोधन में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में दूरसंचार के महत्व का उल्‍लेख किया। उन्होंने स्वदेशी नवाचार और नीतिगत ढांचों पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के लिए दूरसंचार विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज प्रस्तुत डिजिटल संचार विषयवस्तु भारत की असाधारण यात्रा और वैश्विक 6 जी दौड़ में अग्रणी बनने के उसके बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विकास कोष और आगामी अनुसंधान, विकास एवं नवाचार (आरडीआई) योजना जैसी पहल भारत के वैश्विक प्रौद्योगिकी नेतृत्व की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

ईएसटीआईसी 2025 के तहत 5 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाले डिजिटल संचार विषयगत सत्र में वायरलेस संचार के सम्मानित विशेषज्ञ, आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर किरण कुमार कुची का मुख्य संबोधन होगा। विषयगत सत्र डिजिटल कनेक्टिविटी के भविष्य और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत के नेतृत्व पर चर्चा के लिए संचार क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञ भाग लेंगे।

विषयगत सत्र में प्रमुख वक्ताओं में स्वदेशी दूरसंचार नवाचार और मानकीकरण में अपने नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित तेजस नेटवर्क के सीटीओ और सह-संस्थापक श्री कुमार शिवराजन, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में गतिशील विकास का प्रतिनिधित्व करने वाले लेखा वायरलेस के सह-संस्थापक और निदेशक श्री रामू श्रीनिवासैया, और वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के सीईओ श्री पुनीत अग्रवाल शामिल रहेंगे,  जो स्वदेशी दूरसंचार विनिर्माण में भारत की बढ़ती शक्ति का उल्‍लेख करेंगे।

इसके बाद आयोजित होने वाले उच्च-स्तरीय पैनल परिचर्चा का नेतृत्व प्रख्यात विशेषज्ञ करेंगे, जिनमें सी-डॉट के सीईओ डॉ. राज कुमार उपाध्याय शामिल होंगे, जो भारत के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास संस्थान से प्राप्त अंतर्दृष्टि साझा करेंगे ; बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ए. रॉबर्ट जेरार्ड रवि,  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका पर संभाषण करेंगे; और आईटीसी लिमिटेड, बेंगलुरु के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पराग नाइक,  उद्योग-आधारित अनुसंधान और नवाचार पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। शैक्षणिक समुदाय का प्रतिनिधित्व आईआईटी मद्रास के प्रो. राधाकृष्ण गंती और आईआईएससी बैंगलोर के प्रो. पंगनमाला विजय कुमार करेंगे। इन दोनों की दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में शैक्षणिक अनुसंधान के क्षेत्र में गहन विशेषज्ञता है।

डिजिटल संचार थीम के सफल शुभारंभ ने भारत के तकनीकी भविष्य गाथा को प्रभावशाली ढंग से गढ़ा है, और 6G नेतृत्व के लिए देश की आकांक्षाओं के साथ अतीत की उपलब्धियों को सहजता से समायोजित किया है। यह इएसटीआईसी 2025 में एक व्यावहारिक और दूरदर्शी विषयगत सत्र के लिए मंच प्रदान करेगा, जो डिजिटल संचार के क्षेत्र में कल्पना, नवाचार और प्रेरणा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

ईएसटीआईसी 2025 कार्यक्रमों और संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://estic.dst.gov.in पर जाएं।

<><><<>

अधिक जानकारी के लिए DoT हैंडल्स को फॉलो करें: –

एक्स – https://x.com/DoT_India

इंस्टा- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ ==

फेसबुक – https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब: https://youtube.com/@departmentoftelecom?si=DALnhYkt89U5jAaa

Visitor Counter : 167