Current Affairs

दीपक बागला ने ‘अटल नवाचार मिशन’ के मिशन निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

दीपक बागला ने ‘अटल नवाचार मिशन’ के मिशन निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

नीति आयोग यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहा है कि दीपक बागला ने आधिकारिक रूप से अटल नवाचार मिशन (एआइएम) के मिशन निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया है।

श्री बागला बैंकिंग, निवेश प्रोत्साहन, नीति परामर्श एवं संस्थागत नेतृत्व के व्यापक अनुभव के साथ एआईएम में शामिल हुए हैं। उन्हें बहुपक्षीय संस्थानों, निजी क्षेत्र और सरकार में अनुभव प्राप्त है, जो इस भूमिका में रणनीतिक अंतर्दृष्टि एवं परिचालन कार्यान्वयन में एक अनूठा मिश्रण है।

इससे पहले, श्री बागला ने भारत सरकार की राष्ट्रीय निवेश प्रवर्तन और सुविधा एजेंसी, इनवेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्य किया है। उनके नेतृत्व में, इनवेस्ट इंडिया को कई वैश्विक पुरस्कार मिले हैं और वह पूरे देश में उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप विकास का समर्थन करने वाली एक प्रमुख संस्था के रूप में उभरकर सामने आयी है।

उन्होंने कई उच्च स्तरीय सरकारी समितियों में काम किया है और विश्व निवेश संवर्धन एजेंसी संघ (डब्ल्यूएआईपीए) के अध्यक्ष सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

श्री बागला ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तथा उन्होंने वाशिंगटन डी.सी. के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं वित्त में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करते समय,  श्री दीपक बागला ने कहा इस निर्णायक क्षण में अटल नवाचार मिशन से जुड़ना एक सौभाग्य है। जैसे-जैसे एआईएम एक विस्तारित जनादेश के साथ एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है, भारत के नवाचार परिदृश्य को और मजबूत करने के लिए बहुत अवसर है। मैं सरकार, उद्योग, अकादमी और नागरिक समाज के साथ सहयोग करने की उम्मीद करता हूं जिससे एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित किया जा सके जो समावेशी विकास को प्रेरित करे और भारत को वैश्विक नवाचार में अग्रणी बनाए और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसीत भारत के लक्ष्य को पूरा करे।

अटल नवाचार मिशन, भारत सरकार के नवाचार एवं उद्यमिता मिशन को आगे बढ़ाने में केंद्रीय भूमिका निभा रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित नवीनीकृत जनादेश के साथअपने प्रभाव को राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं के साथ संरेखित योजनाओं के माध्यम से बढ़ाने के लिए तैयार है।