डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को लगातार दूसरे वर्ष राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (प्रथम) तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार मिलने पर दी शुभकामनाएं
डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को लगातार दूसरे वर्ष राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (प्रथम) तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार मिलने पर दी शुभकामनाएं
डॉ जितेंद्र सिंह, माननीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री महोदय ने, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को, राजभाषा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा, वर्ष 2024-25 के संबंध में, राजभाषा कीर्ति पुरस्कार(प्रथम) तथा पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग को, तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाने के अवसर पर, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को राजभाषा कीर्ति (प्रथम) पुरस्कार, लगातार दूसरे वर्ष प्रदान किया गया है।
माननीय मंत्री महोदय ने, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग तथा प्रचलन को कंठस्थ, भाषिणी, कार्यशालाओं तथा सितंबर माह के दौरान आयोजित किए गए हिंदी पखवाड़े के माध्यम से बढ़ाने के लिए, किए गए प्रयासों को सराहा।