Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

ग्राम पंचायतें एआई टूल से लैस

ग्राम पंचायतें एआई टूल से लैस

सरकार ग्राम पंचायतों के कामकाज में मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का इस्तेमाल करने के लिए कदम उठा रही है। पंचायती राज मंत्रालय ने 14 अगस्त 2025 को सभासार की शुरूआत की है। यह एक एआईपावर्ड मीटिंग-समरी बनाने वाला टूल है जो ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके ग्राम सभा और दूसरी पंचायत बैठकों के संरचित मिनट्स बनाता है। सभासार एडवांस्ड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएनपी) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और इसे एमईआईटीवाई के नेशनल लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिशन, भाषिणी के साथ जोड़ा गया है, ताकि अनेक भाषाओं में मदद मिल सके।

सभासार सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराया गया है और ग्राम पंचायतें बैठक की समरी बनाने के लिए धीरे-धीरे इस टूल को अपना रही हैं। शुरुआती रोलआउट के हिस्से के तौर पर, त्रिपुरा की सभी 1,194 ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त 2025 को स्पेशल ग्राम सभाओं के लिए टूल इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दिया गया था। 15 अगस्त 2025 को कुल 12,667 ग्राम पंचायतों ने सभासार का इस्तेमाल किया, जो 2 अक्टूबर 2025 की ग्राम सभा के दौरान बढ़कर 77,198 ग्राम पंचायतों तक पहुंच गया। 28.11.2025 को, कुल 92,034 ग्राम पंचायतों ने ऑटोमेटेड मीटिंग समराइज़ेशन के लिए सभासार टूल का इस्तेमाल किया है।

सभासार, भाषिणी, नेशनल लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिशन के साथ जुड़ा हुआ है, और अभी टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए 22 भारतीय भाषाओं और वॉइस-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन के लिए 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे अलग-अलग भाषाई क्षेत्रों तक पहुंच पक्की होती है।

यह जानकारी केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने 03 दिसम्बर 2025 को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

आगंतुक पटल : 84