Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) गांव

खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) गांव

पेय जल और स्वच्छता विभाग अजा/जनजाति की ज़्यादा आबादी वाले उन गांवों की संख्या का अलग से डेटा नहीं रखता है जिन्हें खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है।

स्वच्छ भारत मिशनग्रामीण [SBM(G)] फेज़-II के तहत, SBM(G) फेज़-II की  समेकित प्रबंधन सूचना प्रणाली (IMIS) पर राज्य द्वारा रिकॉर्ड किए गए डेटा के अनुसार, पहचाने गए 2,567 गांवों में से, 78 गांव, यानी 3.03% गांव, 1 दिसंबर 2025 तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्लस घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 26 गांव ऐसे हैं जिन्होंने ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा हासिल कर लिया है।

यह जानकारी जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*******

आगंतुक पटल : 166