केरल में ईएमआरएस का कामकाज
केरल में ईएमआरएस का कामकाज
आज लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए, केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय केरल राज्य सहित पूरे भारत में सभी ईएमआरएस के बुनियादी ढांचे की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा करता है। अनुच्छेद 275 (1) के तहत स्वीकृत ईएमआरएस में, यदि बुनियादी ढांचे से संबंधित कोई कमी हो, तो उसे दूर करने के उद्देश्य से ईएमआरएस के उन्नयन हेतु 5 करोड़ रुपये मंजूर करने का प्रावधान किया गया है।
मंत्रालय ने केरल राज्य में अनुच्छेद 275(1) के तहत 4 ईएमआरएस को मंजूरी दी है। दो जिलों में ईएमआरएस के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि बाकी जिलों में निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में है।
सभी ईएमआरएस को ईआरनेट के जरिए चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लासरूम प्रदान किए जा रहे हैं। इसी के तहत, ईएमआरएस इडुक्की और ईएमआरएस पूकोडे में स्मार्ट क्लास लगाई गई हैं।
इसके अलावा, एनईएसटीएस ने ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई)-2023 के जरिए 10391 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अपना पहला अभियान चलाया और चुने गए कर्मचारियों को अलग-अलग ईएमआरएस में तैनात किया गया है। ईएसएसई–2025 के जरिए 7267 शैक्षिक और गैर-शैक्षिक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सीधी भर्ती के अलावा, एनईएसटीएस ने राज्य सरकारों को प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) और आउटसोर्सिंग के आधार पर कर्मचारी रखने की सलाह भी दी है ताकि पढ़ाई-लिखाई की गतिविधियों में कोई रुकावट न आए।