Current Affairs

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पहला स्क्वॉश विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी और देश के लिए एक शानदार इतिहास रचने पर उनकी सराहना की

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पहला स्क्वॉश विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी और देश के लिए एक शानदार इतिहास रचने पर उनकी सराहना की

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पहला स्क्वॉश विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी और देश के लिए एक शानदार इतिहास रचने पर उनकी सराहना की।

 

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि पहला स्क्वॉश विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। उन्होंने कहा कि देश के लिए एक शानदार इतिहास रचने पर सभी खिलाड़ी सराहना के पात्र हैं। श्री शाह ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस अदम्य खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सबसे मजबूत विरोधियों को भी हराया, वह हमारी नई प्रतिभाओं को प्रेरणा देगा।

Congratulations to Team India on winning the first-ever Squash World Cup, scripting a glorious history for the nation. The display of your indomitable sporting prowess with which you defeated even the most formidable opponents will become the inspiration for our new talents.… pic.twitter.com/nFyqdxy15W

आगंतुक पटल : 109