केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आधुनिक तमिल साहित्य के जनक सुब्रमण्यम भारती जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आधुनिक तमिल साहित्य के जनक सुब्रमण्यम भारती जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आधुनिक तमिल साहित्य के जनक सुब्रमण्यम भारती जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा आधुनिक तमिल साहित्य के जनक सुब्रमण्यम भारती जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक सरकार के अत्याचारों का सामना करते हुए, महाकवि ने क्रांति की लौ को आगे बढ़ाया और अपनी जोशीली देशभक्ति की कविताओं से स्वतंत्रता आंदोलन को हवा दी। श्री शाह ने कहा कि उन्होंने सामाजिक सुधारों के माध्यम से एक निष्पक्ष और न्यायपूर्ण समाज बनाने के भारत के सभ्यतागत लक्ष्य को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनका ज्ञान, प्रेरणा का एक शाश्वत स्रोत बना रहेगा।
Obeisance to Subramania Bharathi Ji, the architect of modern Tamil literature, on his Jayanti. Braving the atrocities committed by the colonial government, the Mahakavi carried the blazing flame of revolution and fueled the freedom movement with his poems of fiery patriotism. At… pic.twitter.com/KiVxRMENuX