Monday, January 19, 2026
Current Affairs

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने NDRF जवानों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने NDRF जवानों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवानों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी है।

X पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “NDRF के कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। आपदा-प्रतिरोधी भारत बनाने के मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के जरिए NDRF आज विश्वास का वह स्तंभ बन गया है जिस पर देश आपदाओं के दौरान भरोसा करता है। दूसरों की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को नमन।”

Warm greetings to the personnel of @NDRFHQ on Raising Day. Through its significant role in realizing the Modi govt’s resolve to build a disaster-resilient India, the NDRF has today become the pillar of trust the nation relies on during calamities. Salute to the martyrs who… pic.twitter.com/FAMVxLTPtu

आगंतुक पटल : 309