केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों-ग्रामीणों सहित समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ये त्यौहार हमारी समृद्ध कृषि परंपरा, प्रकृति के प्रति आभार और परिश्रमी किसानों के सम्मान के प्रतीक हैं। मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल पूरे देश में हर्ष और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं तथा एकता, सद्भाव और परस्पर सहयोग का संदेश देते हैं।
श्री चौहान ने कहा कि कृषि और ग्रामीण जीवन से जुड़े ये पर्व हमें परिश्रम, संतुलन और साझा खुशहाली की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कामना की कि ये त्यौहार किसानों-ग्रामीणजनों के जीवन में नई समृद्धि लाएँ और देश के सभी नागरिकों के लिए सुख, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।