केंद्रीय बजट 2025-26 की घोषणा के पालन में, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग ने तीन साल की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) परियोजना पाइपलाइन बनाई है
केंद्रीय बजट 2025-26 की घोषणा के पालन में, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग ने तीन साल की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) परियोजना पाइपलाइन बनाई है
केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई घोषणा के क्रियान्वयन के तहत, वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने तीन वर्षीय पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पाइपलाइन संकलित की है।


इस पीपीपी पाइपलाइन में केंद्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालयों तथा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 852 प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित परियोजना लागत 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।


यह पाइपलाइन संभावित पीपीपी प्रोजेक्ट की समयपूर्व जानकारी उपलब्ध कराती है, जिससे निवेशकों , डेवलपर्स और अन्य हितधारकों को बेहतर निवेश संबंधी निर्णय लेने में सहायता मिलती है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर पाइपलाइन के बारे में जाएँ
https://www.pppinindia.gov.in/ppp-projects-pipeline