केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर सभी को शुभकामनाएं दीं
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर सभी को शुभकामनाएं दीं
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस इस बात का प्रतीक है कि लड़कियां सिर्फ हमारी ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, रानी वेलु नचियार, मूला गाभरू और प्रीतिलता वाद्देदार के शानदार उदाहरण हर भारतीय के दिल को गर्व और प्रेरणा से भर देते हैं। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के महिला-नेतृत्व वाले विकास के मंत्र ने नारी शक्ति को विकास में सबसे आगे रखा है और आज महिलाएं हमारे देश की प्रगति का नेतृत्व कर रही हैं।
Greetings to everyone on ‘National Girl Child Day.’#NationalGirlChildDay symbolizes that girls are not merely our responsibilities but sheer strength. The glorious examples of Rani Lakshmi Bai, Rani Velu Nachiyar, Mula Gabharu, and Pritilata Waddedar fill every Indian heart…