Current Affairs

काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत नमो घाट पर तीसरे दिन बच्चों के लिए क्विज, ओरिएंटेशन और सरदार पटेल पर आधारित कटपुतली शो का आयोजन

काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत नमो घाट पर तीसरे दिन बच्चों के लिए क्विज, ओरिएंटेशन और सरदार पटेल पर आधारित कटपुतली शो का आयोजन

काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत नमो घाट पर तीसरे दिन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा बच्चों के लिए ज्ञान, रचनात्मकता और मनोरंजन से परिपूर्ण विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। वाराणसी के विभिन्न स्कूलों के 600 से अधिक छात्रों की सक्रिय सहभागिता ने इस दिन को अत्यंत उत्साहपूर्ण और ज्ञानवर्धक बनाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर आधारित प्रेरक कटपुतली शो रहा, जिसे उनकी 150वीं जयंती की स्मृति में प्रस्तुत किया गया। क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट, वाराणसी द्वारा प्रस्तुत इस शो का नेतृत्व NBT के श्री मणि भूषण ने किया। बाल विद्यालय (143 छात्र), देहरादून स्कूल वाराणसी (46 छात्र) तथा त्रिदंडी देव वेद पाठशाला (30 छात्र) सहित अनेक स्कूलों के बच्चों ने इस प्रस्तुति के माध्यम से लौहपुरुष के संघर्ष, समर्पण और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को समझा।

इसी क्रम में टीम एनसीसीएल  द्वारा “वाराणसी – एक विरासत नगरी” विषय पर रोमांचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसने बच्चों को शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने बड़ी उत्सुकता के साथ विभिन्न राउंड्स में हिस्सा लिया और काशी की समृद्ध विरासत के बारे में नया ज्ञान अर्जित किया। इसके अलावा,  ‘रीडिंग एंड पब्लिशिंग’  पर एक विशेष ओरिएंटेशन सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को पठन संस्कृति, पुस्तकों की दुनिया और प्रकाशन की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना और साहित्यिक सृजन की ओर प्रेरित करना था।

इन सभी गतिविधियों में बच्चों के उत्साहपूर्ण सहभाग और शिक्षकों के सहयोग ने काशी तमिल संगमम् 4.0 के तीसरे दिन को ज्ञान, सांस्कृतिक समझ और रचनात्मक अभिव्यक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना दिया। वाराणसी के विद्यार्थियों ने न केवल मनोरंजन प्राप्त किया, बल्कि अपनी परंपरा, इतिहास और राष्ट्र-निर्माताओं के योगदान की गहन समझ भी विकसित की।

आगंतुक पटल : 111