Current Affairs

एसईसीएल ने विशेष अभियान 5.0 के तहत 43 जैव-शौचालय लगाए

एसईसीएल ने विशेष अभियान 5.0 के तहत 43 जैव-शौचालय लगाए

कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने केंद्र सरकार के विशेष अभियान 5.0 के तहत 43 जैव-शौचालय स्थापित करके अपने खनन क्षेत्रों में समावेशन, सततता और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस पहल के हिस्से के रूप में एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हाल ही में 16 जैव-शौचालयों का उद्घाटन किया गया, जबकि भटगांव क्षेत्र में 27 जैव-शौचालय चालू किये गये। ये सुविधाएं विशेष रूप से खनन क्षेत्रों में स्वच्छता बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एसईसीएल के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं, जहां पारंपरिक सुविधाएं अक्सर सीमित होती हैं।

यह पहल स्वच्छ भारत अभियान के विजन दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो स्वच्छ और सतत कार्यस्थलों पर केंद्रित है। जैव-शौचालय सूक्ष्मजीवी क्रिया के जरिए कचरे को गैर-विषाक्त पानी और गैस में परिवर्तित करके प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करते हैं—इस प्रकार पर्यावरण प्रदूषण को कम करते हैं और जल संसाधनों का संरक्षण करते हैं।

पर्यावरणीय लाभों से परे यह कदम सभी कर्मचारियों के लिए समावेशन और सम्मान पर ज़ोर देता है, विशेष रूप से फील्ड और खनन क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए। कार्यस्थल के करीब सुरक्षित और स्वास्थ्यकर स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करके एसईसीएल बेहतर कामकाजी परिस्थियों के सुनिश्चित करता है और अपने परिचालन क्षेत्रों में लैंगिक-अनुकूल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देता है।

विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत जैव-शौचालयों की स्थापना जिम्मेदार खनन प्रथाओं और अपने कोयला क्षेत्रों तथा उसके आसपास जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

विशेष अभियान 5.0 – जो 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया, यह केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों में स्वच्छता, कुशल रिकॉर्ड प्रबंधन और लंबित मामलों के प्रभावी निस्तारण को बढ़ावा देना है।

एसईसीएल स्वच्छता, डिजिटल परिवर्तन और सार्वजनिक सेवा वितरण पर जोर देने वाली कई गतिविधियों के जरिए इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।

Visitor Counter : 388