एफपीओ सशक्तिकरण योजना
एफपीओ सशक्तिकरण योजना
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) मांग आधारित केंद्रीय योजना है। इसके लिए झारखंड के हजारीबाग और कोडरमा जिलों सहित देश भर से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) सहित सभी पात्र आवेदकों से रुचि अभिव्यक्ति (ईओआई) के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पीएमकेएसवाई की किसी भी घटक योजना के अंतर्गत धनराशि राज्यवार आवंटित/स्वीकृत/जारी नहीं की जाती है।
एफपीओ श्रेणी के आवेदकों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता में विशेष लाभ निम्नानुसार हैं:
यह जानकारी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
- सामान्य क्षेत्रों/श्रेणियों में 35 प्रतिशत की तुलना में पात्र परियोजना लागत के 50 प्रतिशत की दर से सब्सिडी के रूप में अनुदान सहायता दी जाएगी तथा खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना योजना के मामले में सब्सिडी/अनुदान सहायता सामान्य क्षेत्रों/श्रेणियों में 50 प्रतिशत की तुलना में 70 प्रतिशत की दर से दी जाएगी;
- कम इक्विटी अंशदान – अन्य के लिए 20 प्रतिशत के मुकाबले 10 प्रतिशत आवश्यक;