एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र–I ने रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन हेतु गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र–I ने रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन हेतु गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
एनटीपीसी लिमिटेड – पश्चिमी क्षेत्र–I मुख्यालय, मुंबई ने गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान (GCRI) के साथ रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहल एनटीपीसी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत की गई है। इस परियोजना के तहत, एनटीपीसी ने अहमदाबाद स्थित GCRI के सिद्धपुर सैटेलाइट सेंटर में रेडियोथेरेपी सेवाओं के उन्नयन के लिए ₹23.16 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। यह सहायता उच्च-ऊर्जा लिनियर एक्सेलरेटर (LINAC) की खरीद और स्थापना के लिए उपयोग की जाएगी, जिससे उन्नत कैंसर उपचार क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण रेडियोथेरेपी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
यह समझौता ज्ञापन (MoA) डॉ. शशांक पांड्या, निदेशक, गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान (GCRI) तथा श्री ई. सत्य फणी कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम–I), एनटीपीसी के बीच, दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आदान–प्रदान किया गया।

हस्ताक्षर समारोह श्री अखया कुमार पात्र, महाप्रबंधक (OS), श्री ए. पी. सामल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (NPUNL) एवं मुख्य महाप्रबंधक (न्यूक्लियर), तथा सुश्री वंदना चतुर्वेदी, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख (पश्चिम–I) की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र–I के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सीएसआर टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। GCRI के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भी समारोह में भाग लिया।
यह पहल समावेशी विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराती है और सार्थक सीएसआर पहलों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने पर इसके निरंतर फोकस को दर्शाती है।