Current Affairs

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामकाज और प्रमुख पहलों से अवगत कराया गया

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामकाज और प्रमुख पहलों से अवगत कराया गया

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।

Hon’ble Union Minister of Social Justice & Empowerment, Dr. Virendra Kumar, and Hon’ble Union Minister of State, Shri B.L. Verma, called on Hon’ble Vice-President of India, Shri C. P. Radhakrishnan, at Parliament House today. pic.twitter.com/8WpuPXVD3i

बैठक के दौरान, उपराष्ट्रपति को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामकाज और समाज के वंचित एवं हाशिए पर पड़े वर्गों को सशक्त बनाने में उसकी भूमिका से अवगत कराया गया। इस संक्षिप्त जानकारी में लक्षित समूहों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास के उद्देश्य से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का विवरण शामिल था।

The Hon’ble Vice-President was apprised of the functioning of the Ministry of Social Justice & Empowerment,and its role in empowering disadvantaged and marginalized sections of society. He was also briefed on various programmes and schemes aimed at the social, educational, and… pic.twitter.com/Ibynwapca6

उपराष्ट्रपति ने कहा कि पैरालंपिक और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्यांगजनों का प्रदर्शन बेहद उत्साहजनक है। उन्होंने सरकार की सहानुभूति से अवसर की ओरकी नीति में बदलाव की सराहना की और कहा कि इसके परिणाम पहले ही सामने आ चुके हैं।

श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने हाल के वर्षों में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के उल्लेखनीय बदलाव की भी सराहना की तथा इसे दिव्यांगजनों की सेवा में प्रभावी सार्वजनिक क्षेत्र के प्रदर्शन का एक उदाहरण बताया।

The Hon’ble Vice-President stated that the performance of Divyangjan in the Paralympics and World Para Athletics Championships is very heartening. He observed that the government’s shift from a policy of ‘sympathy to opportunity’ has borne fruit. The Vice-President also… pic.twitter.com/UAYQsZ6kLs

Visitor Counter : 363