उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Hon’ble Vice-President and Chairman of Rajya Sabha, Shri C. P. Radhakrishnan, paid floral tributes to Bharat Ratna Lok Nayak Jayaprakash Narayan Ji on his death anniversary at Samvidhan Sadan today. pic.twitter.com/8DBxr8yrEQ
उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि आपातकाल के दौरान भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण ने अधिनायकवाद के विरुद्ध एक ऐतिहासिक जन आंदोलन का नेतृत्व किया और ‘संपूर्ण क्रांति’ का आह्वान किया, जिसने लाखों लोगों को लोकतंत्र, नागरिक स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने साझा किया कि उन्हें उन्नीस वर्ष की आयु में भारत रत्न लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा लोगों के सशक्तीकरण के एक प्रबल समर्थक के रूप में उभरे।
On the death anniversary of Bharat Ratna Lok Nayak Jayaprakash Narayan Ji, I pay my respectful tribute to a visionary who devoted his life to democracy and justice.
Lok Nayak Jayaprakash Narayan Ji played a vital role in India’s freedom struggle and later emerged as a strong… pic.twitter.com/BdZml86zbI
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज दोपहर बाद उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भारत रत्न लोक नायक श्री जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Hon’ble Vice-President Shri C. P. Radhakrishnan paid floral tributes to Bharat Ratna Lok Nayak Jayaprakash Narayan Ji on his death anniversary at the Vice-President’s Enclave today. pic.twitter.com/mF3dPN2WB6