इंडिया एनर्जी वीक 2026: हाइड्रोजन जोन का उद्घाटन, भारत की निम्न-कार्बन ऊर्जा भविष्य यात्रा को नया आयाम मिला
इंडिया एनर्जी वीक 2026: हाइड्रोजन जोन का उद्घाटन, भारत की निम्न-कार्बन ऊर्जा भविष्य यात्रा को नया आयाम मिला
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज गोवा में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह के उपरांत हाइड्रोजन जोन का उद्घाटन किया। ऑयल इंडिया द्वारा आयोजित इस हाइड्रोजन जोन में अत्याधुनिक हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेषी समाधानों का प्रदर्शन किया गया है, जो भारत के निम्न-कार्बन उत्सर्जन वाले भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

यह जोन हाइड्रोजन के उत्पादन, भंडारण एवं उपयोग से जुड़ी नवाचारपूर्ण गतिविधियों को एक मंच पर प्रस्तुत करता है, जिससे आगंतुकों को उन विविध मार्गों का समग्र दृष्टिकोण प्राप्त होता है, जो वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति प्रदान कर रहे हैं।
चुनिंदा प्रदर्शनियों और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से, हाइड्रोजन जोन एक केंद्रित व ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करता है, जिससे यह समझ विकसित होती है कि हाइड्रोजन किस प्रकार शोधन, उर्वरक, इस्पात एवं गतिशीलता जैसे कठिन-से-कार्बनमुक्त किए जाने वाले क्षेत्रों को डीकार्बनाइज कर सकता है। साथ ही यह भारत को उभरते वैश्विक हाइड्रोजन बाजारों में एक प्रतिस्पर्धी, सशक्त और विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित करने में सहायक है।
हाइड्रोजन जोन, इंडिया एनर्जी वीक 2026 के रणनीतिक रूप से अभिकल्पित ग्यारह विषयगत जोन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये जोन प्रदर्शनी अनुभव के केंद्र में स्थित हैं और नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, निवेशकों तथा प्रौद्योगिकी प्रदाताओं को उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप समाधानों, व्यावसायिक मॉडलों व रणनीतिक साझेदारियों से सीधे जुड़ने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
इंडिया एनर्जी वीक की व्यापक प्रदर्शनी का अभिन्न अंग होने के नाते, हाइड्रोजन जोन एक ऐसे प्रभावशाली मंच के रूप में इसकी भूमिका को सुदृढ़ करता है, जहां पर प्रौद्योगिकी, नीतियां और रणनीतिक साझेदारियां एक साथ मिलकर भारत तथा विश्व के लिए सुरक्षित, किफायती एवं टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने में योगदान देती हैं।
इंडिया एनर्जी वीक 2026 में 75,000 से अधिक ऊर्जा पेशेवर, 700 से अधिक कंपनियां और 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि एक साथ भाग ले रहे हैं। इस आयोजन के विषयगत जोन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलीकरण एवं एआई, जैव-ईंधन, एलएनजी पारिस्थितिकी तंत्र, शहरी गैस वितरण, पेट्रोकेमिकल्स, मेक इन इंडिया तथा भारत के नेट-जीरो जोन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों को कवर करते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें उभरते और नवीन विषयों को भी समाहित होते हैं।
इंडिया एनर्जी वीक के बारे में जानकारी
इंडिया एनर्जी वीक देश का प्रमुख वैश्विक ऊर्जा मंच है, जो सरकारी नेतृत्व, उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाकर सुरक्षित, टिकाऊ एवं किफायती ऊर्जा भविष्य की दिशा में प्रगति को गति प्रदान करता है। एक तटस्थ और अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में, आईईडब्ल्यू निवेश को प्रोत्साहित करने, नीतिगत समन्वय को सुदृढ़ करने तथा तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को आकार मिलता है।