इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले गुवाहाटी में मानव पूंजी कार्यसमूह की बैठक आयोजित होगी
इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले गुवाहाटी में मानव पूंजी कार्यसमूह की बैठक आयोजित होगी
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत इंडिया एआई, असम सरकार तथा आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से 5–6 जनवरी 2026 को आईआईटी गुवाहाटी परिसर में ह्यूमन कैपिटल वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जाएगी। इस वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षता प्रो. टी. जी. सीताराम, ह्यूमन कैपिटल वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व एआईसीटीई अध्यक्ष, द्वारा की जाएगी। दो दिवसीय इस बैठक में वरिष्ठ नीति-निर्माता, शिक्षाविद्, उद्योग विशेषज्ञ और प्रैक्टिशनर्स भाग लेंगे, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में शिक्षा, कौशल विकास और कार्यबल की तैयारियों के भविष्य पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस कार्यक्रम में श्री सैयदैन अब्बासी, आईएएस, विशेष मुख्य सचिव, असम सरकार; श्री के. एस. गोपीनाथ नारायण, आईएएएस, प्रधान सचिव (आईटी), असम सरकार; तथा श्री अश्वनी कुमार, आईएएस, निदेशक, आईटी विभाग, असम सरकार की सहभागिता रहेगी।
इस अवसर पर प्रो. जलिहाल, निदेशक, आईआईटी गुवाहाटी; प्रो. गौतम बरुआ, पूर्व निदेशक, आईआईटी गुवाहाटी; सुश्री शिखा दहिया, संयुक्त निदेशक, इंडिया एआई, MeitY सहित अन्य सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद् एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रो. टी. जी. सीताराम द्वारा एक समिट संबोधन भी दिया जाएगा, जिसमें वे इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की रूपरेखा के अंतर्गत ह्यूमन कैपिटल विज़न को प्रस्तुत करेंगे।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को एक सार्वजनिक उपयोगिता के रूप में देखने के उद्देश्य पर आधारित यह वर्किंग ग्रुप बैठक AI-आधारित कार्यबल परिवर्तन के लिए समावेशी, स्केलेबल और जिम्मेदार दृष्टिकोणों के निर्माण पर केंद्रित होगी। विचार-विमर्श में शिक्षा सुधार, लैंगिक संवेदनशील (जेंडर-रिस्पॉन्सिव) AI रणनीतियों, तथा विभिन्न क्षेत्रों में मानवीय क्षमताओं के क्षेत्र-विशिष्ट सशक्तीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि AI को अपनाने की प्रक्रिया मानव क्षमता को कमजोर करने के बजाय उसे सुदृढ़ कर सके।
कार्यसूची में विशेषज्ञ पैनल चर्चाएं शामिल हैं, जिनमें AI संक्रमण के लिए लैंगिक-संवेदनशील रणनीतियाँ, संज्ञानात्मक युग के लिए शिक्षा की नई परिभाषा, राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन की संरचना, एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण, तथा AI शिक्षा के लिए रिवर्स इंजीनियरिंग दृष्टिकोण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। ये सभी सत्र मिलकर इस बात का विश्लेषण करेंगे कि भारत किस प्रकार शिक्षा प्रणालियों, भाषाई पहुंच, और कौशल विकास मार्गों की पुनर्कल्पना कर सकता है, ताकि नागरिकों को AI-सक्षम अर्थव्यवस्था के लिए तैयार किया जा सके।
गुवाहाटी में आयोजित यह बैठक इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और विषयगत पूर्व तैयारी मंच के रूप में कार्य करेगी। यह समिट 15–20 फरवरी 2026 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जहां राष्ट्रीय और वैश्विक हितधारक समावेशी, जिम्मेदार और प्रभाव-आधारित AI के भविष्य को आकार देने के लिए एकत्रित होंगे।
ह्यूमन कैपिटल वर्किंग ग्रुप बैठक से प्राप्त निष्कर्षों से समिट में होने वाले विचार-विमर्श को सीधे दिशा मिलने की उम्मीद है। इससे AI के साथ मिलकर आगे बढ़ने में सक्षम, भविष्य के लिए तैयार और सशक्त कार्यबल के निर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और अधिक सुदृढ़ होगी।